नई दिल्ली।Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-Presso CNG लॉन्च कर दी। Maruti Suzuki S-Presso CNG को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तभी से इस कार का इंतजार हो रहा था। Maruti S-Presso S-CNG की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। Maruti ने अपनी इस नई CNG कार को चार वेरियंट- LXi, LXi(O), VXi और VXi(O) में बाजार में उतारा है।S-Presso CNG के सभी वेरियंट की कीमत Maruti S-Presso CNG के LXi वेरियंट की कीमत 4.84 लाख, LXi(O) की 4.90 लाख, VXi की 5.08 लाख और VXi(O) की कीमत 5.14 लाख रुपये है।एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं, पहले से मौजूद पेट्रोल मॉडल की बात करें, तो इसके STD और LXi वेरियंट में 21.4 किलोमीटर और VXi और VXI+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Source: Navbharat Times June 23, 2020 04:19 UTC