Market News In Hindi : Larsen & Toubro's profit fell 6.5 percent, to Rs 3,197 crore in March quarter, compared to Rs 9,549 crore in full year - News Summed Up

Market News In Hindi : Larsen & Toubro's profit fell 6.5 percent, to Rs 3,197 crore in March quarter, compared to Rs 9,549 crore in full year


इंटरनेशनल ऑर्डर का हिस्सा कुल ऑर्डर बुक में 25 प्रतिशत रहा हैइंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट कुल रेवेन्यू में 58 प्रतिशत का योगदान करता हैदैनिक भास्कर Jun 05, 2020, 07:50 PM ISTमुंबई. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो को मार्च तिमाही में 3,197 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले समान अवधि की तुलना में यह लाभ 6.5 प्रतिशत कम है। लाभ में गिरावट कम रेवेन्यू ग्रोथ, फाइनेंस की ज्यादा लागत और कर्मचारियों आदि की लागत में वृद्धि से हुई है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान इसका कंसोलिडेटेड लाभ 9,549 करोड़ रुपए रहा है जो 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शता है।मार्च तिमाही में रेवेन्यू 44,245 करोड़ रुपए रहाकंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.2 प्रतिशत बढ़कर चौथी तिमाही में 44,245 करोड़ रुपए रहा है। पूरे साल के लिए कंपनी का रेवेन्यू 145,452 करोड़ रुपए रहा है। मार्च के अंतिम हफ्ते में लॉकडाउन से कंपनी की लिक्विडिटी पर असर दिखा है। कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका ऑर्डर इन्फ्लो 57,785 करोड़ रुपए का रहा है। इसमें एक साल पहले की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021 का शुरुआती महीना काफी प्रभावित हो रहा है।कुल ऑर्डर बुक मार्च तक 3,03,857 करोड़ रुपए रहाकंपनी के अनुसार, उसका कुल ऑर्डर बुक मार्च 2020 तक 3,03,857 करोड़ रुपए का रहा है। मार्च 2019 की तुलना में यह 4 प्रतिशत बढ़ा है। इंटरनेशनल ऑर्डर का हिस्सा कुल ऑर्डर बुक में 25 प्रतिशत रहा है। ऑपरेटिंग मोर्चे पर इसका इबिट्डा 3 प्रतिशत गिरकर 5,121 करोड़ रुपए रहा है। मार्जिन में भी गिरावट आई है और यह 11.57 प्रतिशत रही है।हाइड्रोकार्बन बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैकंपनी ने कहा कि उसका हाइड्रोकार्बन बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जबकि अन्य सेगमेंट में दबाव दिखा है। हाइड्रोकार्बन से रेवेन्यू 4,979 करोड़ रुपए रहा है। यह कुल रेवेन्यू में 11 प्रतिशत का योगदान करता है और इसकी वृद्धि दर 15 प्रतिशत रही है। इंफ्रा सेगमेंट कुल रेवेन्यू में 58 प्रतिशत का योगदान करता है। हालांकि इसकी वृद्धि में 5.6 प्रतिशत की गिरावट रही है। इसका रेवेन्यू 25,559 करोड़ रुपए रहा है। मार्च तिमाही के दौरान इसका कुल ऑर्डर इन्फ्लो 41,396 करोड़ रुपए का रहा है। इसमें 33 प्रतिशत की ग्रोथ रही है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2020 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...