{"_id":"647b343e93e9757e0f0fd7b4","slug":"hindu-jagran-manch-protested-against-sakshi-murder-case-mandi-news-c-90-1-ssml1026-138-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: साक्षी हत्याकांड के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}सुंदरनगर (मंडी)। दिल्ली में साक्षी हत्याकांड के विरोध में भोजपुर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर हिंदू जागरण मंच ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के संयोजक विशाल कुमार के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने प्रदर्शन कर साक्षी की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।संयोजक विशाल कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी तरह से सहन नहीं की जाएंगी। हिंदू जागरण मंच इस कृत्य की कड़ी आलोचना करता है और दोषी कोई भी हो किसी भी धर्म का हो वह केवल दोषी होता है। बेटी को इस तरह सरेआम चाकुओं से मारना, गुंडागर्दी का नंगा नाच है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटना न हो इसके लिए मंच के सदस्य एकजुट रहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि वह बाहरी राज्यों से आए फेरीवालों, नाई, दर्जी और अन्य कार्य करने वाले लोगों का रिकॉर्ड थाना में दर्ज करना अनिवार्य करें और उनकी जांच करने के बाद ही यहां रहने की इजाजत दी जाए।
Source: Dainik Jagran June 03, 2023 23:14 UTC