Mahindra Krish-e के बिजनेस हेड सुनील जॉनसन ने किया कृषि जागरण का दौरा, KJ Choupal में साझा किए अपने अनुभव - News Summed Up

Mahindra Krish-e के बिजनेस हेड सुनील जॉनसन ने किया कृषि जागरण का दौरा, KJ Choupal में साझा किए अपने अनुभव


उन्होंने कृषि जागरण के दिल्ली स्थिति मुख्यालय का दौरा भी किया और पूरी टीम के साथ बातचीत की. KJ Chopal: 27 साल पहले किसानों व कृषि क्षेत्र के हित के लिए कृषि जागरण की स्थापना हुई थी. इसी कड़ी में शुक्रवार (1 मार्च, 2024) को महिंद्रा कृषि (Mahindra Krish-e) के बिजनेस हेड, सुनील जॉनसन केजे चौपाल में शामिल हुए. उन्होंने कृषि जागरण के दिल्ली स्थिति मुख्यालय का दौरा भी किया और पूरी टीम के साथ बातचीत की. फार्म मशीनरी में कई वर्षों के अनुभव के बाद फिलहाल मैं 'महिंद्रा कृषि' (Mahindra Krish-E) में बिजनेस हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं."


Source: Dainik Jagran March 01, 2024 16:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */