Maharashtra Polls 2019: शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी NCP ने चुनाव आयोग को लिखा खत. खास बातें NCP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी पोलिंग बूथ के नज़दीक इंटरनेट पर रोक की मांग NCP को ईवीएम से छेड़छाड़ का अंदेशामहाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होना है. NCP ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि महाराष्ट्र के हर पोलिंग बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम के तीन किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट बंद कर देना चाहिए. NCP ने कहा है कि 21 अक्टूबर को वोटिंग के दिन के साथ-साथ 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती के दिन भी ये व्यवस्था होनी चाहिए. इसका मतलब है कि एनसीपी को EVM मशीनों से छेड़छाड़ किए जाने का डर है.
Source: NDTV October 20, 2019 18:00 UTC