Maharashtra News In Hindi : Sharad Pawar: NCP Leader Sharad Pawar Hit Out Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Says Hamari Ladai Pehalwan Se hai - News Summed Up

Maharashtra News In Hindi : Sharad Pawar: NCP Leader Sharad Pawar Hit Out Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Says Hamari Ladai Pehalwan Se hai


शरद पवार परोक्ष रूप से 'अन्य' थर्ड जेंडर के लिए इस्तेमाल कर रहे थेभाजपा ने कहा है कि शरद पवार जिसे व्यक्ति को ऐसा बयान शोभा नहीं देताDainik Bhaskar Oct 12, 2019, 06:25 PM ISTसोलापुर. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को सोलापुर के बार्शी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा,'कुश्ती एक पहलवान से होनी चाहिए, न कि किसी अन्य से।' यहां अन्य का मतलब परोक्ष रूप से 'थर्ड जेंडर' से था। इस दौरना उन्होंने अपने हाथ से आपत्तिजनक इशारा भी किया।मुख्यमंत्री ने यह कहा थाशरद पवार राकांपा उम्मीदवार दिलीप सोपाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। असल में शरद पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस-राकांपा के लोग थक कर अपनी हार स्वीकार कर मैदान छोड़ कर भाग गए हैं।भाजपा ने कहा-पवार को शोभा नहीं देता ऐसे बयानशरद पवार के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता मधु चव्हाण ने कहा, 'जो लोग इतने सालों से राजनीति में हैं, उनके मुंह से ऐसा बयान शोभा नहीं देता। उनका संतुलन पहले ही खत्म हो गया था, अब वे हार के डर से ऐसे बयान दे रहे हैं।'


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 11:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */