Maharashtra: किसानों को सम्मानित करने की पहल के तहत आज (12 मार्च, मंगलवार) महाराष्ट्र के सतारा में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन हुआ. इतना ही नहीं 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. प्रगतिशील किसान हुए सम्मानितसतारा के बोरगांव में आयोजित इस 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे प्रगतिशील मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया गया. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.
Source: Dainik Jagran March 12, 2024 22:25 UTC