11:28 PM, 08-Nov-2024 MP News: सीएम कल इंदौर में, दो करोड़ लोगों के खातों में अंतरित करेंगे 1961 करोड़ मुख्यमंत्री 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खातों में नवंबर माह की 1250 रुपये की किश्त के रूप में कुल 1573 करोड़ रुपये जमा करेंगे। 26 लाख बहनों को गैस रीफिल सहायता के तहत 55 करोड़ रुपये का लाभ दिया जाएगा और 55 लाख पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपये उनके खातों में अंतरित किए जाएंगे। और पढ़ें11:21 PM, 08-Nov-2024 MP News: उमंग सिंघार के आरोप पर वीडी का पलटवार, बोले- झूठ बोलकर सनसनी न फैलाए, सबूत दें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ग्वालियर में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार झूठ बोलेकर सनसनी न फैलाए, सबूत दें। और पढ़ें11:17 PM, 08-Nov-2024 Shahdol News: हाथियों के झुंड ने बांधवगढ़ के पास गांव में मचाई दहशत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा बनासी गांव के सरपंच संतोष सिंह ने बताया कि हाथियों का झुंड अचानक गांव की बस्ती की ओर बढ़ने लगा था। शिवचरण यादव के घर के पास से गुजरते हुए झुंड बस्ती की ओर बढ़ता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे हाथी बस्ती में न जाकर खेतों की ओर बढ़ गए। इस घटना से गांव के लोग काफी डर गए हैं। और पढ़ें11:11 PM, 08-Nov-2024 MP News: उमंग सिंघार का भाजपा पर आरोप- बोले- मुझे 50 करोड़ लेकर कैबिनेट मंत्री बनने का दिया था ऑफर मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के बीच भाजपा पर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गंभीर आरोप लगाए है। सिंघार बोले मैं जनता के विश्वास का सौदा नहीं कर सकता। इस पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि सिंघार झूठ बोलकर सनसनी फैला रहे हैं। और पढ़ें11:07 PM, 08-Nov-2024 Jabalpur: इंदौर की अंकिता और सिहोरा के हसनैन की शादी पर रोक, पिता की अपील पर हाईकोर्ट का निर्णय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी पर रोक लगा दी है। एकलपीठ द्वारा पारित आदेश पर भी स्थगन जारी करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी किए गए हैं। और पढ़ें10:55 PM, 08-Nov-2024 Chhindwara: परासिया विधायक के खिलाफ हुई FIR, छठ पूजा को लेकर पेंच नदी का गेट खोलने किया था चक्काजाम परासिया के न्यूटन कस्बे में छठ पूजा के लिए बांध के गेट खोलने की मांग पर किए गए चक्का जाम के मामले में कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि और 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने गैरकानूनी जमावड़े का मामला दर्ज किया है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन10:44 PM, 08-Nov-2024 Jabalpur News: परिजनों की उपस्थिति में शव निकलवाने के बाद फिर करें पोस्टमार्टम, हाईकोर्ट ने दिए आदेश मृतक की नाबालिग बेटी लालेष्वरी साहू ने अपील दायर कर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया। अपील में कहा गया कि पुलिस ने लाश को बिना समुचित जांच के ही छत्तीसगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था, जिसने मृतक को नाबालिग भतीजे की उपस्थिति में दफना दिया। मामले की निष्पक्ष जांच और पुनः पोस्टमार्टम की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। और पढ़ें10:31 PM, 08-Nov-2024 Shajapur News: तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, लोगों ने पीछा किया पर चालक हुआ फरार तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, मचा कोहराम तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, मचा कोहराम और पढ़ें10:16 PM, 08-Nov-2024 Damoh: दोस्त ही निकले हत्यारे, नाले में पत्थर पटककर की थी संदीप की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी मृतक को मारते और पत्थर पटकते हुए दिखे। फुटेज पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, इसलिए आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी मृतक को मारते और पत्थर पटकते हुए दिखे। फुटेज पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, इसलिए आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए और पढ़ें
Source: NDTV November 08, 2024 14:32 UTC