दरअसल, किसानों को गांव में ही आसानी से खाद उपलब्ध हो जाये इसके लिए अधिकारियों ने अटेर की सभी सहकारी समितियों को खाद उपलब्ध कराया है. लेकिन किसानों को न बांटकर यह खाद नकद में बेचक्र कालाबाजारी की जा रही थी. रात में छापा मारने पहुंची कर्षि विभाग की टीमकलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मंगलवार को सूचना मिली की अटेर रोड स्थित जवासा के खाद गोदाम से खाद की कालाबाजारी हो रही है. जिसमें बताया गया कि जो खाद की कालाबाजारी की गई थी, वह बिना पीओएस मशीन बेचा गया था. पता चला कि खाद की कालाबाजारी की गई है.
Source: NDTV October 17, 2024 13:10 UTC