MP Lok Sabha Election 2024: सरकार की कोई योजना कम नहीं होगी: मुख्यमंत्री - News Summed Up

MP Lok Sabha Election 2024: सरकार की कोई योजना कम नहीं होगी: मुख्यमंत्री


नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहनों के खातों में पैसे डल गए हैं। खूब आनंद मनाओ। आप बिल्कुल चिंता मत करना, क्योंकि सरकार की कोई योजना कम नहीं होगी। सभी को योजनाओं के पैसे दिए जाएंगे।मुख्यमंत्री डा. यादव ने शनिवार की शाम गुना के लक्ष्मीगंज में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पृथ्वी पर दो ग्रह हैं और दोनों की अलग-अलग भूमिका है। एक राहू और एक केतू, जिनकी वजह से ही भूकंप आदि परेशानियां होती हैं। एक छिंदवाड़ा (कमलनाथ) और एक आपके पड़ोस वाले (दिग्विजय सिंह)। सीएम ने कहा कि भगवान की दया से ज्योतिरादित्य सिंधिया इधर आ गए। मुख्यमंत्री डा. यादव ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार अमेठी से केरल भागे थे। यदि समुद्र बीच में नहीं आता, तो राहुल कहां जाते मालूम ही नहीं पड़ता। वह तो अपनी बहन के भी नहीं हुए। केरल से भागकर बहन (प्रियंका गांधी) के क्षेत्र रायबरेली आ गए।


Source: Dainik Jagran May 04, 2024 15:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */