MP Election Survey: MP चुनाव को लेकर सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे, जानिए इस बार किसकी बन सकती है सरकार, बीजेपी-कांग्रेस में कौन आगे? - News Summed Up

MP Election Survey: MP चुनाव को लेकर सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे, जानिए इस बार किसकी बन सकती है सरकार, बीजेपी-कांग्रेस में कौन आगे?


MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। हालांकि इससे पहले कई एक चुनावी सर्वे के नतीजे सामने आ गए हैं। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है। दोनों ही पार्टियां जोरदार तरीके से रैलियों को संबोधित कर रही हैं। इसी क्रम में लोगों के मूड को भांपने के लिए PEACS Media और न्यूज़ 24 का एक सर्वे रिपोर्ट सामने आया है।सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बस कुछ ही सीटों का फासला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार (30 सितंबर) को सर्वे नतीजों को जारी किया गया था। जारी रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 115 से 122 सीटें मिलने की संभावना है। तो वहीं कांग्रेस को 105 से 115 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें मिल सकती है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपी में किसी भी पार्टी को सत्ता में बैठने के लिए 116 सीटों की आवश्यकता होती है। ऐसे में ये जो सर्वे रिपोर्ट आया है उसमें बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है। प्रतिशत में बात करें तो बीजेपी को 45.6 प्रतिशत और कांग्रेस को 45.1 प्रतिशत जनता का समर्थन मिलने की संभावना है। वहीं अन्य को 9.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।शिवराज सिंह चौहान के सीएम बनने को लेकर सवालबता दें कि सीएम शिवराज को बीजेपी ने अभी तक कोई टिकट नहीं दी है। ऐसे में सर्वे में मुख्यमंत्री चेहरों को लेकर भी सवाल किया गया। सर्वे रिपोर्ट में 44.2 प्रतिशत लोगों ने शिवराज सिंह चौहान और 44.1 फीसदी लोगों ने कमलनाथ को अपना सीएम चेहरा पसंद किया है।जाति के आधार पर किसे कितना वोट? PEACS Media और न्यूज़ 24 द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट की बात करें तो प्रदेश में अगड़ी जाति के 52.6 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को और 35.6 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को वोट देना पसंद किया है। वहीं 11.7 फीसदी लोगों ने अन्य को अपनी पसंद बताया।बता दें कि पिछड़ी जाति में 48.3 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को पसंद किया है तो वहीं 44.4 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को पसंद बताया। जबकि 7.3 प्रतिशत ने अन्य को पंसद बताया।रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति में 46.8 फीसदी ने भाजपा को वोट देने की बात कही। जबकि 39.6 फिसदी ने कांग्रेस को वहीं 13.6 प्रतिशत लोगों ने अन्य को वोट देने की पंसद रखी। प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय की बात करें तो 13.7 प्रतिशत ने बीजेपी, 73.7 फीसदी ने कांग्रेस और 12.6 प्रतिशत लोगों ने अन्य को पसंद बताया। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अन्य में 48.2 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को और 43.3 ने कांग्रेस को पसंद बताया।समस्या या मुद्दा के लिए जिम्मेदारमीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में पूछा गया कि आप अपनी समस्या या मुद्दा के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं। इसपर 39.9 प्रतिश लोगों ने विधायक को जिम्मेदार बताया। वहीं 26 फीसदी ने मुख्यमंत्री और 21 फीसदी ने नौकरशाही को जिम्मेदार बताया। जबकि 12.5 ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते हैं।लाडली बहना योजना को लेकर भी सवालमामा शिवराज की सरकार में चलाई जा रही लाडली बहना योजना को लेकर भी सवाल किया गया। दरअसल सवाल ये रखा गया कि क्या ये योजना मतदाताओं में मास्टरस्ट्रोक का काम करेगी। इस सवाल के जवाब में 48.1 फीसदी लोगों ने हां और 38.1 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया। जबकि 13.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते का जवाब दिया।अगर सर्वे रिपोर्ट के सार को समझें तो मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर को एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे रिपोर्ट जारी किया था। उस रिपोर्ट की बात करें तो उसमें बीजेपी को 106 से 118 सीटें मिलने के अनुमान को बताया गया था। जबकि कांग्रेस को 108 से 120 सीटें मिलती दिख रही थी। उस रिपोर्ट में अन्य को 0 से 8 सीटें मिलने की बात सामने आई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के साथ इस साल के आखिरी में छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव होगा।


Source: Dainik Bhaskar October 02, 2023 18:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...