MP Election 2023: हार का डर, बौखला रहें कांग्रेसीः वोट नही दिया तो घरो में लगा देगे आग, जमकर पीटा और दी धमकी! पढे़ पूरी खबर - News Summed Up

MP Election 2023: हार का डर, बौखला रहें कांग्रेसीः वोट नही दिया तो घरो में लगा देगे आग, जमकर पीटा और दी धमकी! पढे़ पूरी खबर


Madhya Pradesh News: रीवा। रीवा जिलें के आठों विधानसभा में राजनीतिक पार्टीयां प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोडन चाहती। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता आपना आपा खो रहे हैं। चाहे वह शब्दों की भाषा हो या फिर मारपीट करने जैसी गंभीर वारदात। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुम्हर निवासी सेन परिवार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं इस लिये मारपीट की हैं कि उन्हो ने कांग्रेस का समर्थन ना कर बीएसपी का समर्थन किया, पीडित परिजनो का गंभीर हालत में सेमरिया अस्पताल में उपचार के लियें भर्ती कराया गया हैं।घटना के सम्बध में बताया गया हैं कि सीता सेन नामक महिला अपने घर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज पटेल का पोस्टर लगाई थी उक्त पोस्ट को जलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सामने आए तो महिला ने उन्हें रोका जिससे आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला और उसके पति उमाकांत सेन पर हमला कर दिया। पीडित महिला सीता सेन का कहना हैं कि सुबह लगभग 10 बजे काग्रेस के कार्यकर्ता लल्लू दुवे, पाडे, चन्दन मिश्रा सहित सात लोगो पर धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप लगाया हैं।पीड़ित महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पति-पत्नी का उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायल उमाकन्त सेन का कहना हैं कि कांगेस कार्यकर्ताओं ने घर मे आग लगा देने की धमकी भी दी। काग्रेस को वोट नही दिया तो आग लगा देगें। बसपा प्रत्याशी पंकज पटेल अस्पताल में पीड़ित दांपत्ति के सहयोग में पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गरीब महिला सीता सेन वा उसके पति उमाकांत सेन एवं ससुर मंजीत सेन पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्राण घातक हमला किया है यह घोर निदंनीय हैं।सेमरिया में काग्रेंस का चाल और चरित्र सामने आ रहा हैं। कहा कि बसपा समर्थक दंपति पर जानलेवा हमला किया है तो वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी के इशारे पर उनके गुंडा कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही बदसलूकी की हैं और उसके पति के ऊपर भी जानलेवा हमले किये हैं इस घटना की रिपोर्ट सेमरिया थाना में दर्ज कराई गई है और पीड़ित दंपति का उपचार अस्पताल में जारी है।


Source: Dainik Bhaskar November 08, 2023 06:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */