MP Bhulekh Portal 2023: एमपी भूलेख के पोर्टल में इस तरह चेक करे जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स - News Summed Up

MP Bhulekh Portal 2023: एमपी भूलेख के पोर्टल में इस तरह चेक करे जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स


MP Bhulekh Portal 2023: मकान मालिक को एवं जमीन के ओनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर! भारत में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने आदि के लिए बहुत सी वेबसाइट बनी हुई है इन्हीं में से आज हम एमपी भूलेख (MP Bhulekh) के बारे में बात करने जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एमपी भूलेख (MP Bhulekh) भूमि रिकॉर्ड्स का यानी जमीन से जुड़ी जानकारी रखने वाला एक ऑनलाइन डेटाबेस है जिसमें बहुत सी चीजें शामिल है जैसे ओनर की डिटेल जमीन के रिकॉर्ड, प्लॉट्स के नक्शे आदि. जैसा की आप सभी को पता होगा कि जमीन से जुड़े प्रोसेस में कितना समय लग जाता है और यह काम डिजिटलाइजेशन ने बहुत आसान कर दिया है जिसके बाद जमीन के मालिक और ब्रोकर दोनो का ही काम आसान हो जाता है. चलिए एमपी भूलेख (MP Bhulekh) पर मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं:जमीन के रिकॉर्ड्स (Land Records)जमीन के रिकॉर्ड्स की सर्टिफाइड कॉपी (Khasra, Khatauni, Bhu-Naksha)रिपोर्ट रूम की स्कैन्ड रिपोर्ट्स की सर्टिफाइड कॉपीरेवेन्यू कोर्ट के ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपीलैंड रेवेन्यू की पेमेंटभूमि के इस्तेमाल की डायवर्जन एप्लिकेशनजमीन पर दीवानी अदालत में लंबित मामलेजमीन पर बेल का ब्योरागिरवी की जानकारीआपको बता दें कि एमपी भूलेख (MP Bhulekh) पर जाकर आप अपने जमीन के रिकॉर्ड्स कैसे चेक कर सकते हैं:


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2023 17:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */