MP में कांटे की टक्कर के आसार: 230 सीटों पर 71.53 प्रतिशत वोटिंग - News Summed Up

MP में कांटे की टक्कर के आसार: 230 सीटों पर 71.53 प्रतिशत वोटिंग


रीवा: रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। मतदान शुरू होते ही कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। उत्सव के माहौल में बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा पहली बार मतदाता बने युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में सैकड़ों मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा करके पिंक बूथ तथा आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। शाम 5 बजे तक जिले में लगभग 64.72 प्रतिशत मतदान हो चुका था।जिले में हुए कुल मतदान में पुरूष मतदाताओं का 61.46 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 68.28 रहा। रीवा विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों की तुलना में अधिक मतदान किया। अभी कई मतदान केन्द्रों में मतदान की अंतिम सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसमें कुछ वृद्धि हो सकती है। जिले में सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों में छोटे-मोटे विवाद हुए जिन्हें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से समाप्त कर शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित किया। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, गुढ़, मऊगंज, सेमरिया तथा सिरमौर के कई मतदान केन्द्रों में मतदान जारी था।जिले में प्रात: 5.30 बजे से भी मतदान केन्द्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया आरंभ हुई। मॉकपोल के बाद प्रात: 7 बजे से वास्तविक मतदान आरंभ हुआ। मॉकपोल के दौरान 7 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम में तकनीकी खराबी के कारण उनमें परिवर्तन किया गया। मतदान के दौरान भी कुछ ईव्हीएम में तकनीकी बाधाएं आईं जिन्हें तत्परता से दूर करके सुचारू मतदान कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मतदान के समय समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस अर्द्धसैनिक बलों की 19 कंपनियाँ जिले भर में तैनात रहीं। इनके अलावा नगर सेना के 1600 जवान, जिला पुलिस बल के 1200 से अधिक जवान तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में वन विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा कोटवार तैनात रहे। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में 62.37 प्रतिशत, 69 सेमरिया में 68.13 प्रतिशत, 70 त्योंथर में 65.57 प्रतिशत, 71 मऊगंज में 65.79 प्रतिशत, 72 देवतालाब में 61.85 प्रतिशत, 73 मनगवां में 61.41 प्रतिशत, 74 रीवा में 65.29 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ में 67.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मतदान में तेजी रही। जिले में सुबह 9 बजे तक 12.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इस अवधि में सर्वाधिक 13.28 प्रतिशत मतदान मनगवां विधानसभा क्षेत्र में हुआ। मौसम साफ होने के कारण मतदान में 9 बजे के बाद तेजी आई। सुबह 11 बजे तक जिले में 28.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तक मतदान तेजी से जारी रहा। दोपहर एक बजे तक जिले में 43.10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 45.26 प्रतिशत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ। दोपहर 3 बजे तक जिले में 55.42 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 58.95 प्रतिशत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हुआ। शाम 5 बजे तक जिले में 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ।कंट्रोल रूम से जिले में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया की लगातार की गई मॉनीटरिंगरीवा और मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2014 मतदान केन्द्रों मंद प्रात: 7 बजे से मतदान आरंभ हुआ। मतदान के पहले सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल कराया गया। मतदान के संबंध में सभी आवश्यक सूचनाएं संकलित करने तथा कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया। इसका नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को बनाया गया था। कंट्रोल रूम में विधानसभावार कम्युनिकेशन दल के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे। इनके द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र से आवश्यक सूचनाएं संकलित की गईं। कंट्रोल रूम के साथ ईव्हीएम की मॉनीटरिंग के लिए वेबकास्टिंग सेंटर भी बनाया गया। इसमें जिला प्रबंधक लोकसेवा रविकांत पाण्डेय के नेतृत्व में तैनात दल ने वेबकास्टिंग से मतदान केन्द्रों की मानीटरिंग की। जिले के 1015 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की गई। इसी कक्ष में निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे 719 वाहनों की जीपीएस सिस्टम से मॉनीटरिंग की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा विशेष कंट्रोल रूम तथा वेबकास्टिंग कक्ष से जिले भर के मतदान केन्द्रों के संबंध में लगातार निगरानी की गई।इंजीनियरिंग कालेज में ही विशेष कंट्रोल रूम में वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा के नेतृत्व में कम्युनिकेशन दल तैनात किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात दल द्वारा मतदान केन्द्रों से लगातार सूचनाएं प्राप्त की गईं। मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान के प्रतिशत तथा अन्य सूचनाएं लगातार संकलित की गईं। जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे द्वारा इन सूचनाओं का संकलन कराकर इन्हें निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग तथा वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित किया गया। सूचनाएं प्रेषित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई। इनके माध्यम से विधानसभा चुनाव में मतदान से जुड़ी हर जानकारी समय पर उपलब्ध हुई।कलेक्टर ने जताया आभारजिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में शांति पूर्वक मतदान संम्पन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होनें ने कहां कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं सौपे गये उत्तर दायित्व के ठीक से निर्वाहन के कारण मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केन्द्रों में सुगमता के साथ मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने मतदान के दौरान कानून और व्यव


Source: Dainik Bhaskar November 18, 2023 19:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...