MP के उमरिया में महिला सीइओ को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरप्तारREWA NEWS। एमपी के उमरिया जिले में महिला जनपद पंचायत सीइओ प्रेरणा परमहंस को दस हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है। ग्राम बेहरवाह के सरपंच प्रमोद यादव की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने गुरूवार को यह कार्रवाई की है।इस कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस ने महिला सीइओ पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रमोद यादव सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माण के भुगतान एवम सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी ।सत्यापन पर रिश्वत की मांग करना पाए जाने से धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उमरिया स्थित उसके शासकीय आवास में 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।इस कार्रवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्ष् प्रवीण सिंह परिहार सहित जिया उल हक निरीक्षक, आकांक्षा पाण्डेय उप निरीक्षक, आरक्षक सुभाष पाण्डेय, लवलेश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, प्रेम सिंह व पंच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम रही।
Source: Dainik Bhaskar February 08, 2024 08:57 UTC