अगले साल MFOI का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक होगा, जहां देशभर से आए किसानों को सम्मानित किया जाएगा. जमकर हो रही MFOI की सराहनाकृषि जागरण की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है. किसानों को सम्मानित करने की ये अपनी तरह की पहली पहल है, जिसे अवॉर्ड शो का रूप दिया गया है. हाल ही के आयोजन (MFOI 2023) के दौरान इस पहल को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला. कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करना है और अपने सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है.
Source: Dainik Jagran December 28, 2023 18:28 UTC