बात चाहे कृषि के विकास की हो या किसानों की आय दोगुनी करने की. अब देश में ही बड़े स्तर पर चावह और गेहूं का उत्पादन किया जा रहा है, जो देश के किसानों की मेहनत और उनकी ताकत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिनका किसान लाभ भी उठा रहे हैं. 'धरती माता को जहरीला न बनाएं किसान'इस दौरान केंद्रीय मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने किसानों से रासायनिक खेती को छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एक मां वो है जो जिसने हमें जन्म दिया है और दूसरी मां हमारी धरती माता है.
Source: Dainik Jagran December 07, 2023 17:19 UTC