MFOI: द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया में ये सगंठन कर सकते हैं आवेदन, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया - News Summed Up

MFOI: द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया में ये सगंठन कर सकते हैं आवेदन, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी थाली में रखा ये सेब आखिर उगाया किसने हैं और इसे उगाने वाले किसान की पहचान क्या है. जहां फल और सब्जियां उगाने वाले सबसे बेहतरीन बागवानी किसान को बतौर भारत के मिलिनेयर बागवानी किसान के तौर पर सम्मान दिया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि MFOI कार्यक्रम में कौन-कौन आवेदन कर सकता है और कैसे-MFOI कार्यक्रम में कौन आवेदन कर सकता है? नए व्यावसायिक विचारों और किसानों की समझ को समझा जाएगा. ये भी पढ़ें: किसानों को कृषि जागरण करेगा सम्मानित, द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशनमिलिनेयर फार्मर ऑफ इंडिया में ऐसे करें रजिस्ट्रेशनइसके लिए आपको The Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.


Source: Dainik Jagran November 07, 2023 14:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */