MFOI 2023: ‘महिंद्र मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का आगाज बुधवार से हो गया है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दीप प्रज्वलित कर इस अवॉर्ड शो की शुरुआत की. भव्य उद्घाटन समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दीप प्रज्वलित कर महिंद्र मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023 की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में खानपास इतना जहरिला हो चुका है की लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों हो रही है. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.
Source: Dainik Jagran December 06, 2023 19:57 UTC