Lucknow Samachar: सत्येंद्र कुमार का गोल्डन डबल - satyendra kumar's golden double - News Summed Up

Lucknow Samachar: सत्येंद्र कुमार का गोल्डन डबल - satyendra kumar's golden double


\Bशियाड वार्षिक खेल महोत्सव : 200 और 400 मीटर की दौड़ में मारी बाजी\B\Bएनबीटी, लखनऊ :\B शियाड वार्षिक खेल महोत्सव के पहले दिन सत्येंद्र कुमार ने 200 और 400 मीटर की दौड़ में जीत हासिल कर दोहरे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। शिया कॉलेज के खेल मैदान पर मंगलवार को हुई ऐथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ में आदित्य यादव पहले, ऋषभ शुक्ला दूसरे और नितिन शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे।200 मीटर दौड़ में सत्येंद्र को पहला, ऐश्वर्य को दूसरा और ऋषभ को तीसरा स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में सत्येंद्र पहले, प्रांजल दूसरे और सुजान यादव तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में प्रदीप कुमार पहले, सुजान दूसरे और आर्यन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में मो़ राशिद पहले, अर्पित दूसरे और आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, शॉटपुट में मो़ राशिद पहले, अर्पित दूसरे और जैन अब्बास तीसरे स्थान पर चुने गए। जैवलिन थ्रो में जैन अब्बास पहले, अर्शिल दूसरे और आदित्य यादव तीसरे स्थान पर रहे। हाई जंप में आदर्श पहले, शाहनवाज दूसरे और मो़ साहिल तीसरे स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप में अभिमन्यु ने पहला, सचिन ने दूसरा और साहिल अली और आदर्श संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। 4X100 मीटर की रिले रेस रेकॉर्ड 56.34 सेकंड में पूरा कर हसन अब्बास, कलीम अशरफ और विक्रांत ने पहला स्थान हासिल किया। अर्शिल, जमाल, नितिन और हुसैन मोहम्मद दूसरे, अभिषेक, धनंजय, आकाश सिंह और आदर्श तीसरे स्थान पर रहे।


Source: Navbharat Times February 19, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */