Lucknow Samachar: विसर्जन - the immersion - News Summed Up

Trending Today


Lucknow Samachar: विसर्जन - the immersion


विसर्जन देख रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदाएनबीटी सीतापुरमां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन देख रही एक महिला की मार्ग दुर्घटना में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के ग्राम पासिनपुरवा मजरे टपरा में मां दुर्गा जी की मूर्तियों की स्थापना की गई थी। मंगलवार को मथुरा के पुत्र राजकुमार के ट्रैक्टर से मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए बांसुरा घाट ले जाया जा रहा था। इसी बीच बांसुरा कस्बे के पास पासिन पुरवा गांव के किनारे बच्चे व कामिनी देवी पत्नी विश्वनाथ बैठी थीं। तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटना में कामिनी की मौके पर ही मौके मौत हो गई।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */