\Bएनबीटी, लखनऊ :\B निर्मल जनकल्याण एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से मंगलवार को काकोरी स्थित एक निजी होटल में दशहरा के मौके पर भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पद्मा ने 'रघुपति राघव राजा राम', मनोज शर्मा ने 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' जैसे कई भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर राम निवास यादव, राजेश शर्मा, मैथिली, गुंजन कुमारी, वेद प्रकाश यादव, गोपाल कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Source: Navbharat Times October 10, 2019 00:56 UTC