Lucknow Samachar: बच्चों को मिलीं मनपसंद किताबें - children found favorite books - News Summed Up

Lucknow Samachar: बच्चों को मिलीं मनपसंद किताबें - children found favorite books


\Bएनबीटी सं,लखनऊ :\B सिटी इंटरनैशनल स्कूल बालागंज में सोमवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। स्कॉलास्टिक के सहयोग से लगाए गए मेले में बच्चों को सिलेबस के साथ फिक्शन, साइंस, स्टोरी बुक्स, नादविद्या, अंग्रेजी, गणित की पुस्तकें पढ़ने का मौका मिला। पुस्तकों को खरीदने के लिए भी स्टॉल लगाया गया। इसके अलावा शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक स्टॉल लगाया, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत छात्राओं के बैंक खाते खोले गए और बच्चों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।________________________\Bजरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म कपड़े\B\Bएनबीटी सं,लखनऊ: \Bजीडी गोयंका स्कूल के बच्चों ने सोमवार को आर्थिक कमजोर बच्चों को गर्म कपड़े बांटे। साथ ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्वेटर बांटे। शहीद पथ स्थित निर्माण साइट पर 11वीं की छात्रा नंदिनी गोयल ने मजदूरों को भी शॉल दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल रवीन पांडेय ने बच्चों को समाज के असहाय वर्ग की सहायता करने के लिए प्रेरित किया।


Source: Navbharat Times December 31, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */