एनबीटी, चौक : अंजुमन फरोगे किरात-उल-कुरआन की ओर से मंगलवार को जलसे का आयोजन हुआ। रुस्तम नगर में हुए जलसे की शुरुआत तिलावते कुरआन से की गई। इसकी सदारत कारी जकी हुसैन ने की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि रमजान मुबारक में हर साल की तरह इस बार भी तिलावते कुरआन का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। जलसे में मौलाना दानिश जैदी, कारी मासूम, इरफान हुसैन, फुरकान हुसैन, मोहम्मद अब्बास, यावर हुसैन, रजा हुसैन, तुफैल अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नासिर हुसैन, शुजा हुसैन, अब्बास हुसैन, शावेज हुसैन, आसिफ हुसैन मौजूद रहे।
Source: Navbharat Times May 08, 2019 01:01 UTC