\Bएनबीटी, चौक : \Bऑल इंडिया पयामे इंसानियत कि ओर से मुन्ना पार्क मॉडल हाउस में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। संस्था कि ओर से बताया गया कि कंबल बांटने के साथ पयामे इंसानियत लिट्रेचर्स भी दिए गए। इस दौरान पार्षद विनोद कृष्ण, अजहरुल इस्लाम, इरशाद, मुकेश, अतीक, नासिर खलील, मिर्जा इसरार, मौलाना अली हसन, मुफ्ती मशकूर हसन नदवी, कारी जकरिया, मुफ्ती अबुल कासिम नदवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Source: Navbharat Times December 31, 2019 00:56 UTC