एनबीटी, चिनहट : मल्हौर निवासी किशोर रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिवारीजनों ने तलाश शुरू की। पता न चलने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। तखवा चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाले विशाल सिंह परिवार के साथ मल्हौर की अशरफ विहार कॉलोनी में रहते हैं। विशाल के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे बेटा अजीत (14) घर से निकला और लापता हो गया। न्यू विजडम स्कूल में कक्षा सात के छात्र अजीत की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
Source: Navbharat Times May 28, 2019 00:56 UTC