Lucknow Samachar: एक प्यार का नगमा है... - love is a gift ... - News Summed Up

Lucknow Samachar: एक प्यार का नगमा है... - love is a gift ...


एनबीटी, अलीगंज : चंदन सा बदन चंचल चितवन...एक प्यार का नगमा है... गीत सोमवार को गायिका कुसुम वर्मा ने सुनाए। मौका था यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का। कुसुम ने एक बाद एक बॉलिवुड पेश किए इस सर्दी में भी दर्शक झूम उठे। वहीं मिथिलेश लखनवी ने खनकती हुई आवाज में लिखे जो खत तुझे... फूलों के रंग से...सुनाया। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउंड में चल रहे यूपी महोत्सव में समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने मुख्य अतिथि कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को यूपी गौरव सम्मान दिया।


Source: Navbharat Times December 31, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */