Lucknow Samachar: अजब बयान - strange statement - News Summed Up

Lucknow Samachar: अजब बयान - strange statement


अर्जुन के बाणों में थी परमाणु शक्ति : धनखड़एजेंसियां, कोलकाता : महाभारत के महाकाव्य में वर्णित अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति होने के अपने दावे की आलोचना के बावजूद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को अपने रुख से हटने से इनकार कर दिया। उन्होंने आलोचकों से भारतीय इतिहास एवं संस्कृति का अध्ययन करने को कहा।धनखड़ ने कहा कि वह बड़ी गंभीरता से मानते हैं कि भारत 4,000 साल पहले विश्व नेता था। माना जाता है कि महाकाव्य में उसी काल का वर्णन है। शिक्षाविदों ने उनकी इस टिप्पणी की आलोचना की। धनखड़ ने कहा, संजय ने (धृतराष्ट्र को) महाभारत युद्ध का आंखों देखा हाल सुनाया था, टीवी से नहीं सुनाया था। महाभारत में अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति थी। उन्होंने कहा, कहा जाता है कि 1910 या 1911 में विमान का आविष्कार हुआ। लेकिन हम अपने शास्त्रों की मानें तो रामायण में हमें 'उड़न खटोले' (विमान) का जिक्र मिलेगा।------------------------नोट पर लक्ष्मी की तस्वीर से सुधरेगी करंसी : स्वामीएजेंसियां, भोपाल : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में एक अजीब बयान दिया। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पहुंचे स्वामी ने कहा कि अगर भारतीय मुद्राओं पर देवी लक्ष्मी की फोटो प्रिंट करवाई जाए तो इससे भारतीय करंसी की स्थिति सुधर सकती है। खंडवा में एक व्याख्यान में शामिल होने पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी से जब पत्रकारों ने इस बात का जिक्र किया कि इंडोनेशिया की करंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर लगवाई गई है, तो स्वामी ने इसके जवाब में अपनी बात कही। स्वामी ने कहा, भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि भारत में मुद्राओं पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर प्रिंट करवाईजा सकती है और इससे भारतीय मुद्रा की हालत भी सुधर सकती है।


Source: Navbharat Times January 16, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...