Lucknow Political News: यूपी में जल्द आएंगी एक लाख सरकारी नौकरियां: योगी आदित्यनाथ - one lakh government jobs will come soon in up says cm yogi adityanath - News Summed Up

Lucknow Political News: यूपी में जल्द आएंगी एक लाख सरकारी नौकरियां: योगी आदित्यनाथ - one lakh government jobs will come soon in up says cm yogi adityanath


योगी आदित्यनाथमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षा सहित अन्य विभागों में जल्द ही एक लाख पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। इस समय करीब एक लाख पदों पर भर्ती चल रही है। यह चार-पांच महीने में पूरी हो जाएगी। सरकार ढाई साल में 2.25 लाख नौकरियां दे चुकी है।बुधवार शाम अपने आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने आर्थिक सुधार के लिए उठाए गए केंद्र के कदमों और उसके यूपी पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा की। योगी ने कहा कि हम हर योग्यता और हर क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं।उन्होंने कहा, 'प्रदेश में बड़े पैमाने पर आने वाले निवेश से भी नौकरियां पैदा होंगी। अकेले डिफेंस कॉरिडोर से 2.50 लाख रोजगार पैदा होंगे। मनरेगा में हमने रोजगार दिवस 14 करोड़ से बढ़ाकर 26 करोड़ करने का लक्ष्य तय किया है। परंपरागत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी पर काम कर रहे हैं। 75 में से 57 जिलों में क्लस्टर विकसित किए जा चुके हैं। सरकार दीपावली से पहले कन्या सुमंगला योजना लागू कर देगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के पुष्पों से आईटीसी अगरबत्ती बना रही है। वह हर मंदिर पर यह काम करने के लिए तैयार है।'सीएम ने कहा कि आंध्र सहित विभिन्न राज्यों से निवेशक अब यूपी आना चाहते हैं। उन्होंने कहा, सुरक्षा का माहौल, लैंड बैंक, बिजली की उपलब्धता, श्रम और बेहतर नीति उन्हें आकर्षित कर रही है। यूपी की विश्वसनीयता इससे समझी जा सकती है कि पिछले दिनों रूस के पूर्वी क्षेत्र में हुए सम्मेलन में सैमसंग ने खुद को कोरिया की जगह यूपी के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया।' सीएम ने कहा कि यूपी कैपिटल गुड्स, कंस्यूमर गुड्स, लॉजिस्टिक का बड़ा बाजार है, इसलिए कॉरपोरेट टैक्स के बदलावों के बाद यूपी में इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां अपनी यूनिट बढ़ाएंगी। बैंकिंग सुधारों से भी एमएसएमई, रिटेल व छोटे व्यापारियों को मिलने वाला बड़ा फायदा यूपी के हिस्से आएगा।सीएम ने बताया कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर आयोजित डिनर में आईआईएम लखनऊ की डॉयरेक्टर प्रो़ अर्चना शुक्ला से मुलाकात हुई। कुछ दिनों बाद मैंने उन्हें और उनकी टीम को बुलाया और पूछा कि आप यूपी की योजनाओं, कार्यक्रमों की स्टडी क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि हमसे कभी कहा नहीं गया। मैंने कहा कि आप प्रॉजेक्ट दें कौन रोक रहा है? हमारे पास आईएएस हैं जिनके पास ब्रेन व विजन है, मंत्री हैं जिनके पास व्यावहारिक ज्ञान हैं, आप मैनेजर हैं। तीनों मिल जाएं तो यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके साथ ही मंथन की रूपरेखा बनी। हम आईआईएम गए, ताकि प्रोटोकॉल चर्चा व योजना में बाधा न बनें। लोगों में जो थोड़ी-बहुत हिचक थी वह पहले घंटे में ही दूर हो गई। इसके बाद हमने जिलेवार जीडीपी तय करने की प्रक्रिया शुरू की है।


Source: Navbharat Times September 27, 2019 04:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */