Lucknow News: 14.6 डिग्री तक गिरा लखनऊ का मैक्सिमम टेंपरेचर, कई जगह एक्यूआई भी 300 के पार - News Summed Up

Lucknow News: 14.6 डिग्री तक गिरा लखनऊ का मैक्सिमम टेंपरेचर, कई जगह एक्यूआई भी 300 के पार


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने न सिर्फ ठंडक और गलन को चुभन में बदल दिया, बल्कि घने कोहरे ने भी पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। हालात इतने खराब रहे कि विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर पर सिमट गई। ऊपर से हवा भी सांसों के लिए दुश्मन बन गई। राजधानी का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 224 तक जा पहुंचा, जबकि कई इलाकों में एक्यूआई 300 का खतरनाक आंकड़ा पार कर गया। इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सांस लेना भी किसी चुनौती से कम नहीं रहा। मौसम विभाग ने चेताया है कि आने वाले दिनों में सर्दी का यह सितम जारी रह सकता है। ऐसे में, लोगों को सेहत को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।एक्यूआई लेवल हुआ हाईगुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को एक्यूआई लेवल बेहद खराब रहा। सबसे ज्यादा खराब एयर क्वालिटी लालबाग की रही जहां आंकड़ा 311 पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक स्तर का माना जाता है। वहीं, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में 307 और तालकटोरा में एक्यूआई 283 देखने को मिला। इन एरिया में एक्यूआई डेंजर लेवल पर चल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में समस्या और सिरदर्द जैसी दिक्कतें हो रही है। हालांकि, नगर निगम द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है, पर यह कवायद नाकाफी साबित हो रही है। राजधानी में बढ़ता एयर पाल्युशन लोगों की चिंता का सबब बना हुआ है।सर्द बना रहेगा मौसमआंचलिक मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश में नमी पहले से ही थी और अचानक से पछुआ हवाओं के चलने की वजह से नमी फॉग में बदल गई। जिसकी वजह से लोगों को गलन का अहसास हुआ। वहीं, शुक्रवार को विजिविलिटी 50 मीटर रही। अगले 2-3 दिन इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। रविवार को मिनिमम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, ठंडी हवाएं चलती रहेंगी और सुबह कोहरा भी रहेगा। ऐसे में, मौसम अगले कुछ दिनों तक सर्द बना रहेगा। शुक्रवार को मैक्सिमम टेंपरेचर 14.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम होने के चलते इस सीजन का लोएस्ट मैक्सिमम टेंपरेचर रहा, जबकि दिन का मिनिमम टेंपरेचर 8.6 दर्ज किया गया।ये रही एक्यूआई की स्थितिएरिया शुक्रवार गुरुवारलालबाग 311 240अलीगंज 307 208तालकटोरा 283 237गोमतीनगर 194 96अंबेडकर यूनि। 148 107कुकरैल 118 82मॉर्निंग वॉर्कर्स अलर्ट रहेंबढ़ते एक्यूआई के बीच उन लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है जो सुबह या शाम को वॉक पर जाते हैं। खासकर सीनियर सिटीजंस को सावधानी बरतनी होगी। इसके साथ ही सांस के रोगियों को भी मास्क पहनना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर के 100 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करवाई गई है। इसके साथ ही रैन बसेरों में भी प्रॉपर इंतजाम किए गए हैं। निगम के वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण कर रहे हैं।


Source: Dainik Jagran January 03, 2026 05:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */