हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर बुधवार दोपहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसका कारण सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण है जो पुलिस और नगर निगम के संरक्षण में है। अशोक मार्ग से लेकर शाहनजफ मार्ग तक सड़क संकरी हो गई है। एक तरफ दफ्तर और दुकानें हैं जिनके वाहन सड़क पर खड़े होते हैं। दूसरी तरफ बिना वेंडिंग जोन के ही सड़क पर दुकानें लग गई हैं।जागरण संवाददाता, लखनऊ। बुधवार को दोपहर दो बजे हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही थी। यहां पुलिस तब दिखी, जब मामला शांत हो गया। मारपीट का कारण नवल किशोर रोड पर बढ़ता अतिक्रमण है, जो पुलिस और नगर निगम के संरक्षण में है।लीला सिनेमा के सामने समोसे की दुकान से शुरू हुए विवाद का असर आसपास तक दिखा। यहां समोसा खाने आए युवक की दुकान मालिक से झड़प हो गई। दुकानदार ने खड़ी करने पर टोका तो युवक ने कहा, तुम्हारी दुकान भी सड़क पर ही है। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट हो गई। दुकान वालों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी तो युवक भी शांत नहीं रहा और उसने फोन कर साथियों को बुला लिया। इसके बाद दुकान पर मौजूद कर्मचारी को पीटा गया और पूरी टीम मालिक की तलाश करती रही।
Source: Dainik Jagran November 21, 2024 10:18 UTC