लखनऊ (ब्यूरो)। शहरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शुक्रवार को नगर निगम में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल ने की। इस समाधान दिवस में सबसे अधिक राहत उन भवन स्वामियों को मिली, जिनका हाउस टैक्स अधिक आ गया था। उन्हें मौके पर ही राहत दी गई। हाउस टैक्स कम होने से भवन स्वामियों ने राहत की सांस ली।कुल 76 आपत्तियां प्राप्त हुईंसंपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नगर निगम के विभिन्न जोनों से गृहकर एवं जलकर से संबंधित कुल 76 आपत्तियां प्राप्त हुईं। इनमें गृहकर से संबंधित 60 तथा जलकल से संबंधित 16 आपत्तियां शामिल रहीं। जोनवार प्राप्त आपत्तियों का विवरण इस प्रकार रहा।किस जोन में कितनी आपत्तियांजोन आपत्तियांजोन-1 25जोन-2 5जोन-3 5जोन-4 1जोन-5 कोई आपत्ति नहींजोन-6 11जोन-7 11जोन-8 2इस तरह केस आएजीआईएस सर्वेक्षण के बाद कर निर्धारण से संबंधित आपत्तियों पर मौके पर ही सुनवाई की गई और कई मामलों में राहत प्रदान की गई। आपत्तिकर्ता अनिल कुमार गोबिल, जानकीपुरम सेक्टर-एफ का जीआईएस के अनुसार वार्षिक मूल्य 44,280 रुपये निर्धारित किया गया था, जिसे निस्तारण के बाद घटाकर 21,262 कर दिया गया। हुसैनाबाद निवासी गजन्फर नवाब के मामले में वार्षिक मूल्य 14,625 से घटाकर 11,025 निर्धारित किया गया। पीर बुखारा क्षेत्र के मोहम्मद हारून रिजवी का वार्षिक मूल्य 36,000 से घटाकर 21,600 किया गया। वृंदावन सेक्टर-8 निवासी राहुल सिंह रावत के मामले में जीआईएस के अनुसार 24,206 के स्थान पर 17,496 निर्धारित किया गया, जबकि विकास नगर सेक्टर-6 निवासी मीरा गुप्ता के मामले में 19,926 से 7,128 रुपये वार्षिक मूल्य तय किया गया।इन शिकायतों का भी संज्ञानसमाधान दिवस के दौरान नागरिकों की अन्य समस्याओं जैसे सफाई व्यवस्था, सड़कों एवं गलियों की मरम्मत, सीवर लाइन एवं ड्रेनेज, मार्ग प्रकाश (स्ट्रीट लाइट) तथा कूड़ा उठान से संबंधित शिकायतों पर भी अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया और कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, जोनल अधिकारी भी मौजूद रहे।ये संवाद का माध्यममहापौर ने कहाकि संपूर्ण समाधान दिवस नगर निगम और शहरवासियों के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। हमारा प्रयास है कि नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शी, न्यायसंगत और समयबद्ध ढंग से किया जाए। गृहकर एवं जलकर से संबंधित आपत्तियों का मौके पर समाधान कर आम नागरिकों को राहत देना हमारी प्राथमिकता है। पब्लिक की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जा रहा है।
Source: Dainik Jagran January 03, 2026 04:28 UTC