Lucknow Crime News: dowry harassment case - दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज - News Summed Up

Lucknow Crime News: dowry harassment case - दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज


एनबीटी, सरोजनीनगर : सरोजनीनगर की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। यहां चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी-दरोगा खेड़ा निवासी माला के मुताबिक, वर्ष 2016 में उसकी शादी यहीं के निवासी हरी नारायण दुबे से हुई थी। आरोप है कि दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसका पति हरिनारायण, सास इन्द्रवती, जेट सोनू, देवर विपिन, ननद पूनम और ससुर उसे आए दिन मारते-पीटते हैं। ससुरालीजनों की मारपीट से तंग आकर माला ने बुधवार को मामले की तहरीर सरोजनीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।-------------किसानों को दिए ट्राइकोडर्मा और सेप्टिक किटएनबीटी, सरोजनीनगर : सरोजनीनगर ब्लॉक के चकोली गांव में बुधवार को कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत निवेश प्रबंधन एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंत्री स्वाती सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि चकौली गांव को प्रधानमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना में शामिल कर लिया गया है। मौके पर स्वाति ने किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर व अन्य कृषि यंत्र 80 प्रतिशत अनुदान पर और सरसों के बीज के साथ ही ट्राइकोडर्मा किट किसानों व सेप्टिक किट किसानों को निःशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निशा यादव, उपकृषि निदेशक सीपी सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी धनंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा, उप परियोजना निदेशक दिवाकर शुक्ला सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Source: Navbharat Times September 27, 2018 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */