Loksabha Elections Interesting Photo Story - 10 MAY 2019: Jyotiraditya Scindia XI beats Sidhu Punjab XI by 8 Runs - News Summed Up

Loksabha Elections Interesting Photo Story - 10 MAY 2019: Jyotiraditya Scindia XI beats Sidhu Punjab XI by 8 Runs


शिवपुरी (मध्यप्रदेश). गुना-शिवपुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार के लिए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शिवपुरी आए। पहली बार शिवपुरी में चुनाव प्रचार के लिए क्रिकेट मैच रखा गया। सिद्धू और सिंधिया की टीमों के बीच मात्र दो-दो ओवर का मैच खेला गया। सिद्धू ने टॉस जीतकर सिंधिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।सिंधिया की टीम ने कुल 33 रन बनाए, जिसमें ज्योतिरादित्य के 5 रन शामिल थे। बल्लेबाजी के लिए सिद्धू की टीम की बारी आई। सिद्धू ओपनिंग करने नहीं आए तो सिंधिया उन्हें पकड़कर पिच तक ले गए। यहां पहली बॉल पर वे कोई रन नहीं बना सके। दूसरी बॉल में गेंदबाज कपिल यादव ने सिद्धू को क्लीन बोल्ड कर दिया। सिद्धू की टीम 25 रन ही बना सकी और सिंधिया की टीम मैच जीत गई।ऐसा छक्का मारो मोदी हिंदुस्तान की बाउंड्री पार हो जाएं : मैच खत्म होने के बाद बीच मैदान पर स्टेज बनाया गया। जहां सिद्धू ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से इस चुनाव में सिंधिया के लिए छक्के लगाने की बात कही। सिद्धू ने कहा कि मैं जब जवान था, तो बाउंड्री पार छक्का मारता था। ऐसा छक्का मारो मध्यप्रदेश वालो कि मोदी हिंदुस्तान की बाउंड्री पार हो जाएं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी माइक थामा और क्षेत्र में अपने विकास कार्य गिनाए। इस दौरान सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटी अनन्या राजे सिंधिया भी मंच पर मौजूद रहीं।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2019 02:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */