Loksabha Election 2019 BJP leader joins congress in Amethi in presence of Priyanka Gandhi - News Summed Up

Loksabha Election 2019 BJP leader joins congress in Amethi in presence of Priyanka Gandhi


अमेठी, जेएनएन। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की आज अमेठी में एक दिन की मौजूदगी ने बड़ा गुल खिलाया है। गौरीगंज में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय पासी को कांग्रेस में शामिल कराया। विजय पासी ने प्रियंका गांधी से कांग्रेस की सदस्यता प्राप्त की।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय पासी कांग्रेस में शामिल हो गए। विजय पासी 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2007 व 2012 में जगदीशपुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे। विधानसभा चुनाव 2017 से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा से उनको विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला था। इसी कारण वह पार्टी के काम से दूर रहने लगे। इसी बीच मौका देख आज कांग्रेस में शामिल हो गए।इससे पहले प्रियंका गांधी ने अमेठी के गौरीगंज में सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और साथ ही वह कांग्रेस अध्यक्ष की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र भी दिया। उनके साथ बैठक में पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह भी मौजूद थे। गौरीगंज के राहुल गांधी जनसंपर्क कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर फुरसतगंज के लिए रवाना हुई । पूरे कार्यक्रम में मीडिया से दूरी बनाई ।Posted By: Dharmendra Pandey


Source: Dainik Jagran April 19, 2019 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */