। बीएसएफ से बर्खास्त सैनिक तेज बहादुर यादव मामले की गुरुवार काे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी गई। तेज बहादुर यादव की ओर से उनके वकील प्रशांत भूषण ने पैरवी की थी। वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन रद होने पर तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से प्रकरण पर जानकारी मांगी थी।इससे पूर्व वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सपा ने अप्रत्याशित तौर पर शालिनी यादव के साथ तेज बहादुर को भी लोकसभा के लिए टिकट जारी कर दिया था। मगर नामांकन जांच में बर्खास्तगी की स्पष्ट जानकारी न देने की वजह से तेजबहादुर का नामांकन वाराणसी से खारिज कर दिया गया था। इसके बाद तेजबहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अपने नामांकन को लेकर अपील की थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Abhishek Sharma
Source: Dainik Jagran May 09, 2019 06:52 UTC