जौनपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में इमरती तथा लंबी मूली के लिए विख्यात जौनपुर भी आज पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा विजय संकल्प रैली का साक्षी बनेगा। पीएम नरेंद्र मोदी आज शहर के करीब सात किलोमीटर दूर कद्दूपुर में भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा से मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी को भी लाभ मिलेगा। दोनों लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है।भाजपा ने जौनपुर से सांसद डॉ. केपी सिंह पर ही भरोसा जताया है। गठबंधन ने यहां पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बसपा के श्याम सिंह यादव को उतारा है तो कांग्रेस से देवव्रत मिश्रा ताल ठोंक रहे है।जौनपुर के ही मछलीशहर सुरक्षित सीट से भाजपा ने बसपा से आए बीपी सरोज को प्रत्याशी बनाया है। यहां से भाजपा के सांसद रहे राम चरित्र निषाद अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं जबकि गठबंधन से यहां से बसपा के त्रिभुवन राम को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सीट अपने सहयोग दल जन अधिकार पार्टी को दी है। जिसके प्रत्याशी अमरनाथ पासवान हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को करीब पांच बजे जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रूट डायवर्ट किए गए हैं। छह आइपीएस सहित करीब दो हजार पुलिस अधिकारी व जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्पेशल कमांडोज ने भी आकर मोर्चा संभाल लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रैली में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए हैं। छह आइपीएस, आठ एएसपी, 30 पुलिस उपाधीक्षक, 50 इंस्पेक्टर, आठ थानाध्यक्ष, 250 उप निरीक्षक और करीब 1500 सिपाही चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। रैली स्थल के प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। प्रवेश द्वार से गुजरने वालों की कड़ी निगरानी की जाएगी। स्पेशल कमांडो दस्ता भी आकर डेरा डाल चुका है।जौनपुर में दोपहर 12 बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों को जनपद में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि इस दायरे में सामान्य वाहनों को नहीं लाया गया है। आजमगढ़ की तरफ से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों जिवली तिराहा से देवगांव होते हुए जाएंगे। मडिय़ाहूं कस्बे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों को डायवर्ट कर मछलीशहर से होते हुए प्रयागराज भेजा जाएगा। साथ ही वाराणसी जाने के लिए नेवढिय़ा जलालपुर रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा। मछलीशहर तिराहा से बड़े वाहन मडिय़ाहूं से जलालपुर की तरफ से वाराणसी भेजे जाएंगे।जौनपुर में पीएम मोदी की पांचवीं सभालोकसभा चुनाव के सियासी रण में बाजी जीतने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुद्दूपुर गांव में गरजेंगे। पीएम मोदी की जिले में अब तक की यह पांचवीं जनसभा होगी। 2007 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में उनकी पहली चुनावी सभा जलालपुर में, दूसरी 2012 में विधानसभा चुनाव में खुटहन हुई थी। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में तीसरी सभा व प्रधानमंत्री के रुप में चौथी सभा 2017 के विधानसभा चुनाव में टीडी कालेज के मैदान में सभा को संबोधित कर चुके हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Dharmendra Pandey
Source: Dainik Jagran May 09, 2019 04:45 UTC