Lok Sabha Election 2019: बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिले पर हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप - News Summed Up

Lok Sabha Election 2019: बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिले पर हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप


Lok Sabha Election 2019: बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिले पर हमला, टीएमसी पर लगाया आरोपकोलकाता, एएनआइ। Lok Sabha Election 2019, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा नेता और असम के उपमुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और दिलीप घोष की काफिले पर हमला हुआ है। भाजपा ने इसके पीछे टीएमसी का हाथ बताया है। इस हमले में इन नेताओं की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।West Bengal: BJP leaders Himanta Biswa Sarma and Dilip Ghosh's convoy attacked in Purba Medinipur. BJP has alleged that TMC is behind the attack. pic.twitter.com/E58XMIcIYc — ANI (@ANI) May 7, 2019हालांकि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई और इनके शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ मौके पर पहुंची। बता दें कि मतदान के दौरान भी राज्य के कई जगहों पर हिंसा हुई थी। इस दौरान भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़प हुई। यह सिलसिला अभी भी थमा नहीं है।इससे पहले केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पर भी हमला हुआ था। पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को हुगली में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की कार में भी तोड़फोड़ हुई। इसके खिलाफ वह जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठी थीं।गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि रूट मार्च के नाम पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने अर्द्धसैनिक बल के जवानों की वर्दी पहन कर भाजपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही कुछ वाहनों को भी कब्जे में ले लिया।चुनाव के दौरान विभिन्न मीडिया संगठनों न्यूज एक्स, एबीपी आनंद और जी न्यूज के पत्रकारों पर भी हमले हुए है। इसे लेकर भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर ही आरोप लग रहे हैं। इसे लेकर एडिटर्स गिल्ड ने चुनाव आयोग से हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और पश्चिम बंगाल सरकार से कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Tanisk


Source: Dainik Jagran May 07, 2019 15:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */