Lok Sabha Election 2019: कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री को लेकर भिड़े गौतम गंभीर व उमर अब्दुल्ला - News Summed Up

Lok Sabha Election 2019: कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री को लेकर भिड़े गौतम गंभीर व उमर अब्दुल्ला


Lok Sabha Election 2019: कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री को लेकर भिड़े गौतम गंभीर व उमर अब्दुल्लानई दिल्ली(प्रेट्र)। जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता और वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) पद बहाल करने के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के विवादित बयान को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ट्विटर पर उन पर टूट पड़े। हाल ही में भाजपा में आए गंभीर ने उमर अब्दुल्ला को सलाह दी है कि वह पाकिस्तान चले जाएं। उमर ने भी इसके जवाब में गंभीर से सिर्फ क्रिकेट तक सीमित रहने का अनुरोध किया है।उमर को चाहिए थोड़ी नींद और स्ट्रांग कॉफी : गंभीरउमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए पृथक प्रधानमंत्री चाहते हैं और मैं समुद्र पर चलना चाहता हूं! उमर अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं और मैं चाहता हूं कि सूअर उड़े।' दूसरे ट्वीट में गंभीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम को थोड़ी नींद और स्ट्रांग कॉफी की जरूरत है और उसके बाद भी यदि वह नहीं समझ पाएं तो उन्हें पाकिस्तान के हरे पासपोर्ट की जरूरत है।..उमर का जवाबी ट्वीटगंभीर के वार पर पलटवार करते हुए उमर ने ट्वीट किया, 'गौतम, मैं बहुत क्रिकेट नहीं खेला हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं उसमें उतना अच्छा नहीं हूं। तुम जम्मू-कश्मीर, उसके इतिहास, राज्य के इतिहास को बनाने में नेशनल कांफ्रेंस के योगदान आदि के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते हो, फिर भी सबको अपना अज्ञान प्रदर्शित कर रहे हो। गंभीर को सिर्फ क्रिकेट तक सीमित रहना चाहिए और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारे में ट्वीट करना चाहिए।सभा में यह कहा था उमर नेसोमवार केा कश्मीर के बांदीपोरा की सभा में उमर ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय संविधान में राज्य के लिए विभिन्न शर्तो के साथ हुआ था। यदि इन शर्तो के साथ छेड़छाड़ होती है तो राज्य के विलय की पूरी योजना सवालों के घेरे में आ जाएगी। ऐसे में उनकी पार्टी राज्य में 'सदरे रियासत' (राष्ट्रपति) और वजीर-ए- आजम (प्रधानमंत्री) पदों की बहाली के लिए काम करेगी। पीएम मोदी ने भी इसे लेकर उमर की आलोचना की थी।Posted By: Sanjeev Tiwari


Source: Dainik Jagran April 02, 2019 13:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...