Lodheshwar Mahadev Mandir : श्रीलोधेश्वर के आज खुले कपाट, काशी में गंगा आरती पर रोक - News Summed Up

Lodheshwar Mahadev Mandir : श्रीलोधेश्वर के आज खुले कपाट, काशी में गंगा आरती पर रोक


श्रीलोधेश्वर महादेव के मंदिर के कपाट सोमवार सुबह चार बजे खुले गए। यहां पर भक्तों को केवल जलाभिषेक की अनुमति दी गई है, वहीं घंटा, शंख बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस ऐतिहासिक मंदिर को 79 दिन बाद आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। मंदिर में एक समय में अधिकतम पांच श्रद्धालुओं को ही जलाभिषेक की अनुमति होगी।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्यमंदिर पुजारी विरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि जलाभिषेक करने से पहले हाथों को सैनिटाइज करवाया जाएगा। मंदिर के बाहर लगने वाली फूल, प्रसाद आदि की दुकानों पर भी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। जरूरत पड़ी तो मंदिर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करवाने के साथ ही उनका डेटा भी रखा जाएगा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। मास्क बच्चों और महिलाओं को भी लगाना जरूरी होगा।कोरोना के बीच आज से देशभर में खुले मंदिर, तस्‍वीरों में ऐसे दिखे भक्‍त और भगवानएक समय में केवल एक भक्चवहीं धनोखर चौराहा के हनुमान मंदिर के कपाट सोमवार की सुबह पांच बजे खुल गए। पुजारी रामनारायण मिश्र ने बताया कि प्रशासन के आदेश के अनुसार मंदिर में एक समय में ही एक शख्स की दर्शन के लिए आ सकेगा।देवा की मजार पर 24 से दर्शनदेवा स्थित हाजी वारिस अली शाह की मजार का गेट आठ जून को नहीं खोला जा सकेगा। एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय व सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मजार परिसर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि मोहल्ला शेख-वन में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उसके 500 मीटर का दायरा कंटेनमेंट व 250 मीटर का दायरा बफर जोन चिह्नित है। यह मजार मात्र 150 मीटर के दायरे में है। ऐसे में यहां पर हॉटस्पॉट की अवधि 24 जून के बाद ही मजार पर दर्शन शुरु हो सकेंगे।मथुरा-वृंदावन के आधे से ज्यादा ये मंदिर नहीं खुलेंगे, श्रीकृष्ण जन्मस्थान में होंगे दर्शनगंगा आरती पर 30 जून तक रोकमंदिरों के शहर बनारस में श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के के दर्शन के लिए अभी और इंतजार करना होगा। ऐसे में सोमवार से मंदिर नहीं खुलेंगे। वहीं, गंगा स्नान और घाटों पर आरती पर रोक 30 जून तक जारी रहेगी। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हर रोज प्रतीकात्मक तरीके से एक वैदिक ब्राह्मण द्वारा गंगा आरती की जा रही है। श्रद्धालुओं को गंगा आरती में शामिल होने पर रोक लगा दी थी।


Source: Navbharat Times June 08, 2020 06:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */