Lockdown in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत - News Summed Up

Lockdown in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत


Lockdown in Madhya Pradesh कोरोना वायरस के मामलों पर काबू पाने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है।भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, कोरोना को काबू में करने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बैठक करने वाले हैं। माना जा रही है कि बैठक में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है।वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी लॉकडाउन लगाने को लेकर संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों के लिए शिवराज सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। भोपाल और इंदौर में दीवाली के बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 लोगों की जान भी गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 20, 2020 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...