Live Ind vs Aus: लंच के बाद भी नहीं थमी बारिश, करना होगा और इंतज़ार - News Summed Up

Live Ind vs Aus: लंच के बाद भी नहीं थमी बारिश, करना होगा और इंतज़ार


08:00 AM लंच के बाद भी नहीं थमी बारिश सिडनी टेस्ट मैच में पांचवें दिन का लंच ब्रेक का समय खत्म हो गया है, लेकिन बारिश है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बारिश की वजह से चौथे दिन भी काफी समय बर्बाद हो गया था। अब किसी भी समय इस टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित किया जा सकता है।07:58 AM बारिश और खराब रोशनी ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका है। मैदान पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं। इससे पहले खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल शुरू नहीं हो सका था। इसके बाद फिर बारिश आ गई और पिच को कवर्स से ढक दिया गया। हलांकि बीच में बारिश रुकी और कुछ देर का खेल हुआ, लेकिन फिर खराब रोशनी ने मैच में खलल डाला। अब पांचवें दिन बारिश ने फिर खेल रोका है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में बचा लिया! — ICC (@ICC) January 7, 201907:58 AM पांचवें दिन का लंच हुआ लगातार हो रही बारिश की वजह से सिडनी टेस्ट मैच में पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है। बरसात के चलते अब ये आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि पांचवें दिन के पहले सत्र का खेल धुल गया है और लंच ले लिया गया है।06:47 AM SCG UPDATE: The covers are still on and lunch will be taken at 12:30pm (EDT). भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका है। मैदान पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं। इससे पहले खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल शुरू नहीं हो सका था। इसके बाद फिर बारिश आ गई और पिच को कवर्स से ढक दिया गया। हलांकि बीच में बारिश रुकी और कुछ देर का खेल हुआ, लेकिन फिर खराब रोशनी ने मैच में खलल डाला। अब पांचवें दिन बारिश ने फिर खेल रोका है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में बचा लिया! The start to the final day's play in the Test series between Australia and India has been delayed by rain.


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 01:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */