LIVE India Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना के 51 हजार से अधिक मामले, 1,760 लोगों की मौत - News Summed Up

LIVE India Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना के 51 हजार से अधिक मामले, 1,760 लोगों की मौत


LIVE India Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना के 51 हजार से अधिक मामले, 1,760 लोगों की मौतनई दिल्ली, एजेंसियां। लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 76 हजार को पार कर गई है, लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या स्वस्थ हो चुके लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई 51 हजार से अधिक मामलों के साथ चीन के बुहान से आगे निकल गई है। वुहान में ही कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था।LIVE India Coronavirus UpdatesCoronavirus Karnataka News LIVE at : 2.15 PMकोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बेंगलुरु में रेस्तरां फिर से खुलने लग गए हैं।Coronavirus Delhi News LIVE at : 2.04 PMपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत कोरोना वायरस की वजह से 23 और लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 521 नए मामले सामने आए हैं। प्रंसत में मरने वालों का कुल आंतड़ा 610 हो गया है, जबकि 14,527 लोगों की मौत हुई है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 1.40 PMकोरोना वायरस के मामले में मुंबई चीन के वुहान से भी आगे निकल गई है। वुहान में कोरोना वायरस के 50 हजार मामले रेकॉर्ड किए गए थे जबकि मुंबई में कोरोना के केस 51 हजार के पार हो चुके हैं।Coronavirus Delhi News LIVE at : 1.32 PMअसम में आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,092 हो गई है: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमाCoronavirus Delhi News LIVE at : 1.22 PMहिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 448 हो गई है। इसमें 187 सक्रिय मामले है और 245 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 5 लोगों की मौत हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभागCoronavirus Delhi News LIVE at : 1.10 PM24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,126 हो गई है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.56 PMबिहार में कोरोना के आज 128 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,583 हो गई है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.48 PMआंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 136 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4126हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभागCoronavirus Delhi News LIVE at : 12.42 PMकुल 1,908 मुंबई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, इसमें 905 ठीक हो चुके हैं और 21 की मौत हुई है। राज्य रिजर्व पुलिस बल के 82 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं।Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.35 PMयह एक-दूसरे से लड़ने और राजनीति करने का समय नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनोवायरस को हराने के लिए सभी सरकारों और संगठनों को एक साथ खड़े होने का समय है।Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.27 PMउपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा। ये समय असहमतियों का नहीं है। उपराज्यपाल साहब के आदेश को लागू किया जाएगा: अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएमCoronavirus India News LIVE at : 12.15 PMमेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। जिन लोगों ने मेरे लिए दुआएं की उन सभी का शुक्रिया। ऑड-ईवन योजना की तरह ही लोगों की सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी को बढ़ावा देना और मास्क का उपयोग करना लोगों द्वारा किया जाने वाला आंदोलन है: दिल्ली के मुख्यमंत्रीCoronavirus India News LIVE at : 12.10 PMसभी सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से जुड़े अस्पताल, जिन्हें राज्य सरकारों द्वारा कोरोना अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है। उन सभी को कोविड-19 संबंधित उपचारों के लिए CGHS मानदंडों के अनुसार ही लाभार्थियों को उपचार की सुविधा प्रदान करनी होगा: स्वास्थ्य मंत्रालयCoronavirus Rajasthan News LIVE at : 11.55 AMकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने 7 दिनों के लिए अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। इस दौरान सिर्फ वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 123 नए मामले सामने आए हैं।Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.48 AMहरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं। हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं, उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000-3,000 सक्रिय मामले हैं। लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं। वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही। अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो चिल्ला क्यों रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैनCoronavirus Delhi News LIVE at : 11.42 AMअगले 2-3 दिनों में 2000 बेड बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। जून के अंत तक हमें 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। जरूरत पड़ने पर हम बैंक्वेट हॉल, होटल और स्टेडियम का भी उपयोग करेंगे। हम उसी के अनुसार काम कर रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैनCoronavirus Delhi News LIVE at : 11.35 AMशराब पर 70 फीसद कोरोना टैक्स हटाने का दिल्ली सरकार का फैसला आज से लागू हो गया है। दिल्ली के गोलबाजार में लोग शराब खरीदने पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय ने कहा, 'मैं खुश हूं। कीमत में कमी से थोड़ी राहत मिली है। 70 फीसद टैक्स बहुत अधिक था।'Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.26 AMअगर कोरोना


Source: Dainik Jagran June 10, 2020 02:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */