LIVE India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 1.32 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में अब तक 13699 की गई जाननई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। आइसीएमआर के मुताबिक देश में 69 लाख 50 हजार 493 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं। एक भारत-चीन बॉर्डर पर और दूसरा चीन से आए वायरस के खिलाफ। हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे थे और हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।LIVE India Coronavirus News Updatesपिछले 24 घंटों के अंदर आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 443 नए मामले-आंध्र प्रदेश के कोविड कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है, 83 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 9372 मामले सामने आ चुके हैं और 111 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। वहीं, 4435 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।कोरोना के कारण अभी महाकुंभ मेले को लेकर नहीं लिया गया निर्णय : सीएम त्रिवेंद्र रावत- देश में कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत ने कहा कि कोरोना के चलते हमारे आस-पास की स्थिति लगातार बदल रही है और अभी महाकुंभ मेला 2021 पर कोई निर्णय लेना संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुझाव दिया है कि हमें फरवरी 2021 में महाकुंभ मेले को लेकर अंतिम निर्णय लेना चाहिए।-उत्तराखंड के कोरोना संक्रमण कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोग अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2401 हो गई है, जिसमें से 1511 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 27 लोगों की जान जा चुकी है।कर्नाटक में 61 फीसद ठीक होने की दरहम कोरोना मरीजों के ठीक होने के दर को लगातार 61.39 फीसद तक बनाए हुए हैं और मृत्यु दर 1.49 फीसद पर बनी हुई है। हम 24 घंटे के भीतर संक्रमित मरीजों के संपर्कों को प्रभावी ढंग से ट्रेस कर रहे हैं। इसके अलावार राज्य में आने वालों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्रीचीन के खिलाफ दोनों युद्ध जीतेंगेदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं - एक सीमा पर और दूसरा चीन के वायरस के खिलाफ। हमारे 20 बहादुर सैनिक पीछे नहीं हटे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।कोरोना मरीजों को देंगे ऑक्सीपल्स मीटरदिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन लेवल जांच सकेंगे। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालकोरोना से ठीक होने की दर 56 फीसदविश्व की 17 फीसद आबादी होने के बावजूद हमारे यहां कोरोना वायरस के मामले 5 फीसद से कम हैं। हमारे यहां अब ठीक होने की दर 56 फीसद के आसपास है। दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में हमारे यहां मौत का आंकड़ा 3 फीसद से भी कम है: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयलराजस्थान में करीब 15 हजार मामलेराजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं और कोई नई मौत नहीं हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल 14,997 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग67 new cases, no new deaths reported in the state till 1030 am today, taking the total number of positive cases in the state to 14,997: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/3gjVpxvma2 — ANI (@ANI) June 22, 202024 घंटे में 55 पुलिसकर्मी संक्रमितमहाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,103 हो गई है।ओडिशा में 1,562 सक्रिय मामलेओडिशा में कल कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,303 हो गई है। इशमें से 3,720 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,562 सक्रिय मामले हैं: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ओडिशानगालैंड में 69 नए मामलेनगालैंड में 275 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। राज्य में कोरोना ने कुल 280 मामले हैं, जिनमें से 139 सक्रिय हैं और 141 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।कोरोना पर कर्नाटक में आपात बैठकबेंगलुरु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।महाराष्ट्र में 1.32 लाख संक्रमितमहाराष्ट्र में 3,870 नए केस मिले महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है। रविवार को 3,870 नए मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 6,170 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 65,744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले 60,161 रह गए हैं।24 घंटे में 445 लोगों की मौतपिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयदेश में मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पारदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 25 हजार 228 पहुंच गई है। इसमें से 1,74,387
Source: Dainik Jagran June 22, 2020 02:49 UTC