LIVE: कुरुक्षेत्र रैली में भावुक हुए पीएम मोदी, बोले - कांग्रेस की प्रेम डिक्शनरी में मेरे लिए बस गालियांफतेहाबाद/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र रैली में कहा कि कांग्रेस के लाेगों ने मुझे प्रेम के नाम पर गालियां देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, इनके प्रेम वाली डिक्शनरी में मेरे लिए तरह-तरह की गालियां देते हैं। इन लोगों ने मेरे लिए क्या-क्या नहीं कहा, क्या-क्या नहीं गालियां दीं। मेरे प्रधानमंत्री के बाद इन्होंने मेरी मां को गालियां दीं अौर यह भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं। इनके गालियों की परवाह न कर देश की सेवा कर रहा हूं।बोले- मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद इन लोगों ने क्या-क्या नहीं गालियां दींउन्होंने भावुक अंदाज में कहा, आप ही मेरा परिवार हैं। आपकी खुशहाली ही मेरा ध्येय है। कांग्रेस के वंशवाद को चुनौती देता हूं इसलिए ये मुझे प्रेम का नक़ाब पहनकर गालियां देते हैं। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, मैं कांग्रेस और उनके मिलावटी साथियों का भ्रष्टाचार रोका तो इन लोग प्रेम के नाम पर गालियां दीं। इनके प्रेम की डिक्शनरी में मेरे लिए गालियां ही हैं। कांग्रेस के नेताओं ने मुझे नाली का कीड़ा कहा, पागल कुत्ता कहा, लहू पुरुष कहा, बंदर कहा, मौत का सौदागर कहा। इन लोग की नीयत मोदी की बोटी-बोटी करने की है।इनमें मुझ गरीब मां के बेटे एक चाय वाले को गाली देने की होड़ है। कुरुक्षेत्र सत्य की भूमि है। इस धरती से देशवासियों बको बताना चाहता हूं कि ये लोग कैसी प्रेम वर्षा मोदी पर करते हैं। कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, दूसरे न तेली, तीसरे ने पागल कुत्ता कहा और एक ने भस्मासुर की उपाधि दी। एक नेता जो पूर्व विदेश मंत्री हैं ने मुझे बंदर कहा तो किसी ने वायरस कहा।उन्होंने कहा, मुझे रेबीज़ से पीड़ित बंदर व असत्य का सौदागर बोला गया। मुझे रावण, सांप बिच्छू तक बोला गया। कांग्रेस के नेता जिसके सामने मैं नतमस्तक हूं ने मुझे मौत का सौदागर कहा। यह इनकी प्रेम वर्षा का सैंपल है। देश सुन रहा है। इनकी सोच और ख्वाहिश मोदी की बोटी बोटी करने की है। ऐसे बातों बोलने वालों को टिकट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया है। इस तरह के शब्द बोलना सही नहीं है। मुझे गाली देते हुए इन लोगो ने कितनी बार मर्यादा तार तार की हैं। यह चाय वाला जब प्रधानमंत्री बना तो मुझे बोला गया तो उन्होंने मुझे जो कहा वह इस धरती से बताना चाहता हूं। मोस्ट स्टुपिड पीएम कहा गया, जवानों के खून का दलाल, गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर भी कहते हैं।मोदी ने कहा, मुझे मानसिक तौर पर बीमार और नीच आदमी बताया गया। यहां तक पूछा गया के मेरे पिता कौन थे। दादा कौन थे। निकम्मा, नशेड़ी, औरंगजेब से भी क्रूर, नमकहराम तक कहा गया। इन नामदारों की प्रेम वर्षा देखो, इन्होंने मेरी मां को गाली दी। यह भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं। यह सब मेरे प्रधानमंत्री बनने से बाद कहा गया। कांग्रेस की प्रेम की ऐसी डिक्शनरी अपने बच्चों के हाथ न लग जाए यह ख्याल रखना।मोदी बोले- कुरुक्षेत्र मेरा घर और अपने घर आया तो दर्द बयां कर दियामोदी ने भावुक होते हुए कहा, आज मैंने पहली बार अपना दर्द बयां किया है। यह दर्द भरी दास्तां कभी नहीं बोली। कुरुक्षेत्र मेरा घर है अौर अपने घर आया तो खुद को रोक न पाया आैर बोल दिया सब। मीडिया इसको लिखे तो एडवांस में धन्यवाद। उन्होंने कहा कि इन की गालियों की परवाह न करते हुए देश की सेवा कर रहा हूं। हरियाणा भी पांच साल में बहुत बड़े परिवर्तन का गवाह रहा है। पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शुरू किया। हरियाणा सपोर्टिंग सुपर पावर बने ऐसा सपना है। हमारी वीर बेटियां की महत्ता महत्वपूर्ण रहने वाली हैं। अंबाला, करनाल और कुरुक्षेत्र से एक एक वोट सीधा मोदी के खाते में आएगा ऐसा विश्वास है।इससे पहले रैली के बाद कुरुक्षेत्र के थीम पार्क मैदान में आयोजित रैली में पहुंचने पर लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे से स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को आयुष विश्वविद्यालय की सौगात मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती की शुरुआत मनोहर लाल की सरकार ने दी है। कांग्रेस की मानसिकता समझने की ज़रूरत है। रामायण और महाभारत को गाली देने वाले आज भी महामिलावटी गठबंधन में हैं।उन्होंने कहा कि इन लोगों को पाकिस्तान की हरकतें पसंद हैं, लेकिन देश को मजबूत करने वालों को गाली देते हैं। एयर स्ट्राइक याद कीजिये। इसके बाद जब भारत ने आतंकी को घर में घुस कर मारा। तब हमारे एक वीर सपूत को उन्होंने पकड़ लिया था। 48 घंटे में पाकिस्तान को उसे गर्दन नीची कर वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आना पड़ा, लेकिन कांग्रेस और उसके राग दरबारियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। यहां तक कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। यही इनकी सच्चाई है। इन्होंने भारत की सभ्यता और परंपरा को बदनाम करने का बीड़ा उठाया रखा है।उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में निर्दोष लोगों को जेल में रखा और असली आतंकियों के बचने का रास्ता खोल दिया। भारत को बदनाम करने वाली कांग्रेस को देश कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है। इसलिए भारत की तरक्की के लिए कभी गंभीरता नही दिखाई।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत से ज्यादा पाकिस्तान के हितों की ज्यादा चिंता है। हमारे हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है। हम अपने किसानों के हक का पानी अब वहां नहीं जाने देंगे। ऐसी परियोजना पर काम कर रहे है। कांग्रेस सरकाराें ने किसानों की जमीनें हथियाने का खेल खेला। आपका चौकीदार इन महाठगों को जेल तक पहुंचाएगा।नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों का उत्साह देखकर कहा, आपकी यही ऊर्जा प्ररणा देती है। उन्होंने गीता का एक श्लोक बोला अौर कहा कि यह धरती मुझे काम करने का संदेश देती है। कुछ न करने से कुछ करना बेहतर होता हूं। मैं 130 करोड़
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 03:30 UTC