Krishna pingala sankashti chaturthi 2020: सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करता है यह व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा व‍िध‍ि और महत्‍व - News Summed Up

Krishna pingala sankashti chaturthi 2020: सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करता है यह व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा व‍िध‍ि और महत्‍व


4 /4 कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी महत्वकृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश की एक अलग नाम पीता के साथ पूजा करने के लिए एक प्रमुख चतुर्थी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस द‍िन ही भगवान गणेश को उनके पिता शिव ने सर्वोच्च देवता घोषित किया था। ऐसी मान्‍यता है क‍ि कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी के व्रत का पालन करने से भक्त जीवन में आने वाली हर समस्या से दूर रहते हैं। यह भी कहा जाता है कि इस दिन रुद्राभिषेक या श‍िव की पूजा करने से जातक के जीवन में श‍िव की कृपा मिलती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।


Source: Navbharat Times June 08, 2020 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */