Koneru Humpy in Final of Speed Chess Championships after beat world no.1 Hou Yifan Alexandra Kosteniuk Sarasadat Khademalsharieh News Updates - News Summed Up

Koneru Humpy in Final of Speed Chess Championships after beat world no.1 Hou Yifan Alexandra Kosteniuk Sarasadat Khademalsharieh News Updates


Hindi NewsSportsKoneru Humpy In Final Of Speed Chess Championships After Beat World No.1 Hou Yifan Alexandra Kosteniuk Sarasadat Khademalsharieh News Updatesऑनलाइन स्पीड चेस चैम्पियनशिप: कोनेरू हंपी चौथे लेग के फाइनल में पहुंची, चीन की वर्ल्ड नंबर-1 होऊ यिफान को 6-5 से हराया; 20 जुलाई को होगा ग्रैंड फाइनलवर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरू हंपी क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना को हरा चुकी हैं। यह मुकाबला भी 6-5 से जीता था। -फाइल फोटोकोनेरू हंपी का मैच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता रूस की एलेक्जेंड्रा या ईरान की सारसादत से होगा4 लेग के साथ खेली जा रही चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पॉइंट वाले 2 खिलाड़ियों के बीच सुपर फाइनल होगाAdvertisement Advertisementभारत की स्टार चेस प्लेयर कोनेरू हंपी ऑनलाइन स्पीड महिला चेस चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी लेग के फाइनल में पहुंच गईं हैं। वर्ल्ड नंबर-2 हंपी ने सेमीफाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 होऊ यिफान को 6-5 से शिकस्त दी। यह चीनी खिलाड़ी चार बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीत चुकी है।चौथे लेग का दूसरा सेमीफाइनल रूस की एलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक और ईरान की सारसादत खादेमलशरिया के बीच होना है। इसकी विजेता का फाइनल वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरू हंपी के साथ होगा।20 जुलाई को होगा सुपर फाइनलचैम्पियनशिप को चार लेग के साथ खेला जा रहा है। इसमें दुनियाभर के 21 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। हर एक खिलाड़ी को तीन लेग खेलना होगा। तीनों लेग के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट वाले दो खिलाड़ियों के बीच 20 जुलाई को सुपर फाइनल खेला जाएगा।हंपी ने क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना हराया थाइससे पहले हंपी क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना गुनिना को हरा चुकी हैं। यह मुकाबला भी हंपी ने 6-5 से जीता था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में भारत की हरिका द्रोणवल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। हरिका को रूस की ही पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन एलेक्जेंड्रा कोस्तेन्युक ने 9-3 से शिकस्त दी।


Source: Dainik Bhaskar July 18, 2020 03:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...