Know Who is Amulya who became viral after raising slogan Pakistan Zindabad Jagran Special - News Summed Up

Know Who is Amulya who became viral after raising slogan Pakistan Zindabad Jagran Special


अमूल्या के पिता बोले - उसे देखरेख के लिए बुलाया था, लेकिन उसने आने से मना कर दियानई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्क। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की रैली में मंच पर ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाली अमूल्‍या मूल तौर पर चिकमंगलुरु के कोप्‍पा की रहने वाली है। देशविरोधी नारेबाजी के बाद एक तरफ जहां हंगामा मचा हुआ है, वहीं अमूल्या के पिता को इन सबसे कोई हैरानी नहीं है। अमूल्या के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अमूल्या के बारे में कई ऐसी बातें बताई जो चौंकाने वाली हैं।अमूल्‍या का पूरा नाम अमूल्‍या लियोना नोरोन्‍हा है। वह अभी पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्‍तान के समर्थन में नारा लगाने वाली अमूल्‍या के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अमूल्या को जमानत देने से इंकार करते हुए, उसे 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।सोशल मीडिया पर है एक्‍टिव, लेकिन नहीं है वेरिफाइड अकाउंटअमूल्‍या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। फेसबुक पर उसके नाम से पेज है, ट्विटर पर भी वह काफी सक्रिय है और उसके नाम से वर्डप्रेस पर एक ब्लॉग https://alnoronha.wordpress.com/ भी है। हालांकि सोशल मीडिया पर अमूल्या के नाम से दिख रहे प्रोफाइल सत्यापित (Verified) नहीं हैं।यहां से हुई शिक्षा-दीक्षानागरिकता संशोधन कानून और राष्‍ट्रीय नागरिक पंजीकरण जब से शुरू हुआ है 19 वर्षीया अमूल्‍या लियोना नोरोन्‍हा उग्र हो गई है। चिकमंगलुरू अभी बेंगलुरु में NMKRV कॉलेज से अमूल्‍या पढ़ाई कर रही है। इससे पहले वह बेंगलोर रिकॉर्डिंग कंपनी में ट्रांसलेटर के तौर पर काम करती थी। सदविद्या कंपोजिट प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज से उसने अपनी पढ़ाई पूरी की और मनिपाल के क्राइस्‍ट स्‍कूल व संत नार्बर्ट सीबीएसई से स्‍कूली शिक्षा ली है।पिता का सपोर्ट नहींगिरफ्तार अमूल्‍या के पिता ने भी इस मामले से खुद को किनारा कर लिया। उन्‍होंने अमूल्‍या की गिरफ्तारी पर कोई हैरानी या दुख नहीं जताया। उन्‍होंने कहा कि अमूल्‍या कुछ मुस्‍लिमों के संपर्क में है और इसके लिए उन्‍होंने उसे पहले ही सतर्क करने की कोशिश की थी लेकिन वह उनकी नहीं सुनती। पिता ने कहा, ‘अमूल्‍या को फोन कर बुलाया था, क्‍योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी। लेकिन उसने कहा कि वह नहीं आ सकती और मैं खुद अपना ख्‍याल रखूं।’गुरुवार को हंगामा होने के बाद वायरल हुई अमूल्‍या बेंगलुरु में असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित की गई थी। इसी दौरान 19 वर्षीय अमूल्‍या ने ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया जिसके बाद उसे देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।यह भी पढ़ें: अमूल्‍या के विरोध में बेंगलुरु में प्रदर्शन, घर पर भी हुआ हमलाPosted By: Monika Minalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 21, 2020 07:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */