Kingfisher House sold: 8 बार फेल होने के बाद आखिरकार बिक ही गई माल्या की ये प्रॉपर्टी, कभी ये हुआ करता था किंगफिशर का हेडक्वार्टर! - News Summed Up

Kingfisher House sold: 8 बार फेल होने के बाद आखिरकार बिक ही गई माल्या की ये प्रॉपर्टी, कभी ये हुआ करता था किंगफिशर का हेडक्वार्टर!


8 बार फेल हुई थी नीलामी विजय माल्या की प्रॉपर्टीज को नीलाम करने में कारोबारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बैंकों की तरफ से माल्या की प्रॉपर्टीज का को वैल्युएशन किया जा रहा है, उस दाम पर कोई प्रॉपर्टी खरीद ही नहीं रहा। किंगफिशर हाउस की प्रॉपर्टी की नीलामी भी 8 बार फेल हुई थी। मार्च 2016 में बैंकों ने इस बिल्डिंग का रिजर्व प्राइस 150 करोड़ रुपये रखा था। यही वजह है कि ये बिल्डिंग अब तक बिक नहीं पाई थी।क्या-क्या है इस बिल्डिंग में? इस बिल्डिंग में एक बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर, एक अपर ग्राउंड फ्लोर और एक अपर फ्लोर है। इस बिल्डिंग का पूरा एरिया करीब 1586 स्क्वायर मीटर है, जो 2,402 स्क्वायर मीटर के प्लॉट पर बना हुआ है। रीयल एस्टेट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक बैंकों ने इसकी कीमत सही नहीं लगाई थी। यह बिल्डिंग मुंबई एयरपोर्ट के बाहरी इलाके में स्थित है, ऐसे में इसे डेवलप करने का अधिक स्कोप नहीं है।भारी-भरकम कर्ज लिया था माल्या ने विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की सेवाएं जारी रखने के लिए भारतीय स्टेट बैंक समेत दूसरे बैंकों से करीब 9,990 रुपये का कर्ज लिया था। कंपनी की हालत खराब होने की वजह से माल्या बैंकों का पैसा नहीं चुका सका। 2012 में माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो चुकी है। इसी साल जुलाई में लंदन हाईकोर्ट ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया है और अब माल्या को भारत वापस लाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।


Source: Navbharat Times August 14, 2021 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */