Kia Sonet vs Venue vs Brezza vs Nexon: कीमत से फीचर्स तक, जानिए कौन बेस्ट - News Summed Up

Kia Sonet vs Venue vs Brezza vs Nexon: कीमत से फीचर्स तक, जानिए कौन बेस्ट


​Sonet vs Venue vs Nexon vs Brezza: एक्स-शोरूम कीमत किआ सॉनेट और ह्यूंदै वेन्यू के इंजन और प्लेटफॉर्म में तो समानता है ही, साथ ही कीमत में भी लगभग एक जैसी हैं। सॉनेट की कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक और ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 6.7 लाख रुपये से 11.58 लाख रुपये तक है। वहीं, टाटा नेक्सॉन 6.99 लाख रुपये से 12.7 लाख रुपये तक जाती है और विटारा ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये तक है।​Sonet vs Venue vs Nexon vs Brezza: इंजन और पावर किआ सॉनेट और ह्यूंदै वेन्यू में एक जैसा इंजन है। ये दोनों गाड़ियां तीन इंजन विकल्प- 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में आती हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 83bhp की पावर और 115 Nm टॉर्क के साथ आता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। मैनुअल में यह 99bhp की पावर और 240Nm टॉर्क, वहीं ऑटोमैटिक में यह 114 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 120 bhp की पावर, 172 Nm टॉर्क, 7-स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन में आता है।​Sonet vs Venue vs Nexon vs Brezza: इंजन और पावर टाटा नेक्सॉन दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 119 bhp की पावर, 170 Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन में आता है। इसके अलावा 1.5-लीटर Revotorq डीजल इंजन 109 bhp की पावर, 260 Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन में आता है। बात विटारा ब्रेजा की करें तो यह सिर्फ एक इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल में आती है, जो 104 bhp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड MT और 4 स्पीड AT ट्रांसमिशन में आता है।​Sonet vs Venue vs Nexon vs Brezza: फीचर्स सबसे पहले बात टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की। किआ सॉनेट में सबसे बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं, वेन्यू में 8 इंच और नेक्सॉन-ब्रेजा में 7 इंच का टचस्क्रीन मिलता है। ये सभी ऐपल कार प्ले व ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ आते हैं। ब्रेजा को छोड़कर बाकी सभी में सनरूफ की सुविधा दी गई है।​Sonet vs Venue vs Nexon vs Brezza: फीचर्स किआ सॉनेट और ह्यूंदै वेन्यू में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी दी गई है, जिसके जरिए आप स्मार्टफोन से ही रिमोटली कार को ऑपरेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए कार को स्टार्ट करके उसका AC ऑन कर सकते हैं। ब्रेजा और नेक्सॉन में यह सुविधा नहीं मिलती। किआ सॉनेट सेग्मेंट की अकेली कार है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं।


Source: Navbharat Times September 20, 2020 08:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */